हर तरफ बवाल है ,
कि देश का सवाल है,
एक भेड़ चाल है ,
कि देश का सवाल है,
कि देश का सवाल है,
एक भेड़ चाल है ,
कि देश का सवाल है,
मर रहा जवान लेकिन ,
है नहीँ शहीद वो,
मौत पर बवाल है ,
कि देश का सवाल है,
है नहीँ शहीद वो,
मौत पर बवाल है ,
कि देश का सवाल है,
राम -राम ना रहे ,
जय श्री राम हो गये,
मन्दिर मस्जिद अब
चुनावी इन्तजाम हो गये,
जय श्री राम हो गये,
मन्दिर मस्जिद अब
चुनावी इन्तजाम हो गये,
भूख -भुख ना रहा ,
सबको रोजगार मिल गया,
चेहरा हँसी से खिल गया ,
अब सब चौकीदार हो गये,
सबको रोजगार मिल गया,
चेहरा हँसी से खिल गया ,
अब सब चौकीदार हो गये,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें