छिपाना क्या है,छापना क्या है,
ये हर अख़बार को पता है,
लूटना किसको है, लूटना कैसे है,
ये हर सरकार को पता है।
ये हर अख़बार को पता है,
लूटना किसको है, लूटना कैसे है,
ये हर सरकार को पता है।
किधर है खामोशी ,चीख किधर है ,
ये बात हर दीवार को पता है,
वो मुस्कुराता तो है ,
मौत से लड़कर,
दर्द किधर है,
ये सिर्फ बीमार को पता है।
ये बात हर दीवार को पता है,
वो मुस्कुराता तो है ,
मौत से लड़कर,
दर्द किधर है,
ये सिर्फ बीमार को पता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें