शनिवार, 30 मई 2020

आईने से डरता हुँ

तस्वीरों ने दिया धोखा,
मै आईने से डरता हुँ।
----------------------

जो झूठ बोला खुब ,तो सर पे बैठाया सबने ,
जो बोल दिया सच तो गुनाहगार हो गया।


---------------------------------------------


गफलतों में हम रहे और वायदे में खो रहे,
कायदे के लोग जो थे, फ़ायदे में वो रहे ।।


---------------------------------------------


सब बिके ,मैं ना बिका, जिस दिन सरे बाज़ार में,
देखने लगे हैं लोग तब से , कमियाँ मेरे क़िरदार में ।।



-----------------------------------------------------------


बेचते- बेचते ही बाजार खुद बिकने लगा,
कीमतें घट गयीं, अख़बार खुद बिकने लगा!


-------------------------------------------------

करना क्या है मुझको अख़बार से,
हूँ मैं वाकिफ अपने किरदार से ।।


---------------------------------------------------





कोई टिप्पणी नहीं: