जिन्दगी नही रुकेगी,
धमाके से !
चीखों से !
हृदय नही पसीजता ,
हुक्मरानों का !
गम, आंसू,दुःख ,
सिक्कों के नही होते,
नोटों की सेज पर ,
जमीरों के ख्वाब ,
नही आते !
और कायर ,
कभी नही बदला लेते ,
दोषियों से ,
सजा देते हैं ,
मूक बधिरों को ,
या फिर असहायों को,
बम नही रखे जाते ,
बड़े बंगलों में ,
या गोवा के किसी होटल में ,
या फिर ,
किसी चार्टड विमान तक,
हिम्मत नही होती किसी की !
और प्रेस कांफ्रेस,
सुनने के लिए नही होते ,
कहने के लिए होते हैं ,
कि गलती हमारी नही ,
गलती जिसकी है ,
उसको हम नही जानते ,
हम नही जानते की,
कितने और कौन मरा है ,
हमने देखा थोड़े है,
भीड़ बढ़ रही है,
तो लोग मरेंगे ,
जमीरें गिरवी रखेंगे
तो लोग मरेंगे ही !
इस बार जरा देखना ,
गौर से ,
किसी चुनाव में ,
वोट मांगने आने वाले ,
उस आदमी को ,
हाँ शायद ,
क्यूँकि दो पैर हाथ होते हैं उसके ,
और वो कुरता -पजामा पहन सकता है ,
देखना जरा गौर से,
हाँ ये देखना की
किसी औरत से वोट मांगते,
उसकी आँखों में क्या है,
देखना किसी भूखे ,
गरीब, नंगे से ,
वोट मांगते
उसकी आँखों में क्या है ,
और कोई सवाल नही करना,
क्यूंकि सवालों के जवाब ,
मिलने का डर होगा ,
जीतने के बाद ,
खैर बिना कुछ कहे ,
ये जरुर देखना कि ,
क्या सफेद कुरते पे कोई दाग है !!
और खुद को बताना !!
धमाके से !
चीखों से !
हृदय नही पसीजता ,
हुक्मरानों का !
गम, आंसू,दुःख ,
सिक्कों के नही होते,
नोटों की सेज पर ,
जमीरों के ख्वाब ,
नही आते !
और कायर ,
कभी नही बदला लेते ,
दोषियों से ,
सजा देते हैं ,
मूक बधिरों को ,
या फिर असहायों को,
बम नही रखे जाते ,
बड़े बंगलों में ,
या गोवा के किसी होटल में ,
या फिर ,
किसी चार्टड विमान तक,
हिम्मत नही होती किसी की !
और प्रेस कांफ्रेस,
सुनने के लिए नही होते ,
कहने के लिए होते हैं ,
कि गलती हमारी नही ,
गलती जिसकी है ,
उसको हम नही जानते ,
हम नही जानते की,
कितने और कौन मरा है ,
हमने देखा थोड़े है,
भीड़ बढ़ रही है,
तो लोग मरेंगे ,
जमीरें गिरवी रखेंगे
तो लोग मरेंगे ही !
इस बार जरा देखना ,
गौर से ,
किसी चुनाव में ,
वोट मांगने आने वाले ,
उस आदमी को ,
हाँ शायद ,
क्यूँकि दो पैर हाथ होते हैं उसके ,
और वो कुरता -पजामा पहन सकता है ,
देखना जरा गौर से,
हाँ ये देखना की
किसी औरत से वोट मांगते,
उसकी आँखों में क्या है,
देखना किसी भूखे ,
गरीब, नंगे से ,
वोट मांगते
उसकी आँखों में क्या है ,
और कोई सवाल नही करना,
क्यूंकि सवालों के जवाब ,
मिलने का डर होगा ,
जीतने के बाद ,
खैर बिना कुछ कहे ,
ये जरुर देखना कि ,
क्या सफेद कुरते पे कोई दाग है !!
और खुद को बताना !!